सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मायके से शादी समारोह में शामिल होकर ई रिक्शा से अपने ससुराल जा रही महिला के बैग से आभूषण पार कर दिए। जब उसने घर जा कर बैग देखा तो उसमें आभूषण गायब मिले महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज न कर बल्कि धूल डालने की जुगत में लगी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के चंद्रबल किशनपुर निवासी रजनी पाल शुक्रवार को अपनी ननद रानी पाल के साथ अपने मायके बिल्हौर थाना क्षेत्र के घिमऊ गांव अपने चाचा अवधेश की लड़की रूबी की शादी में शामिल होने गई थी। रविवार को वहां से वापस शिवली आयी और उन्होंने शिवली से चंद्रबल किशनपुर जाने के लिए ई रिक्शा पर बैठ गई जिसमे बैरी की कुछ सवारियां पहले से बैठी थी। ई रिक्शा चालक ने उनका बैग बीच में रख दिया और बैरी तिराहे पर रजनी व उसकी नन्द को दूसरे ई रिक्शा में बैठा दिया जब दोनो घर पहुंची तो उन्होंने आभूषण निकाल कर रखने के लिए रखे तो बैग से आभूषण गायब थे। पीड़ित महिला ने शिवली थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस घटना का खुलासा तो दूर मामलें को दर्ज करना तक जरूरी न समझ बल्कि धूल डालने में लगी हुई है। इस बावत थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं।