सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। बुधवार को साइड नंबर 1 समय लगभग 14:45 बजे विद्युत वितरण खंड कार्यालय के पास कस्बा रनिया मे गर्ग पाली पैक नाम से चलने वाली फैक्ट्री जिसमें प्लास्टिक की पन्नी में प्रिंट करने का काम होता है फैक्ट्री में पन्नी में प्रिंट होने का काम चल रहा था तभी मशीन में हीट होने से आग लग गई फैक्ट्री में फायर सर्विस गाड़ी पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री के मजदूरों द्वारा आग बुझा ली गई। फैक्ट्री में लगभग 20 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें श्रमिक अंकित निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात अश्वनी निवासी कानपुर नगर दिव्यांशु निवासी कानपुर नगर विनय निवासी कानपुर नगर मुंह में धुआं जाने से सांस लेने में समस्या हो रही थी फैक्ट्री के मैनेजर वैभव यादव द्वारा इलाज हेतु निजी हॉस्पिटल राजावत हॉस्पिटल रनिया में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है जबकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी से बात करने पर बताया कि बिना एन ओ सी के चल रही फैक्ट्री को नोटिस दी जा चुकी है फिर भी उद्यमी श्रमिकों के स्वास्थ्य के प्रति उदासीन है। जबकि कानपुर देहात औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 500 फैक्ट्रियां संचालित है। जिनमें से फायर विभाग की तरफ से 200 फैक्ट्री को नोटिस दी जा चुकी है फिर भी उद्यमी श्रमिकों के स्वास्थ्य खिलवाड़ कर रहे हैं।