सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। श्याम नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत पांच लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मां का निधन होने से गोविन्द नगर स्थित दूसरे घर पर था। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
श्याम नगर के रामपुरम निवासी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार बीती 28 अक्तूबर को उनकी मां का निधन हो गया था। वह मकान में ताला डालकर परिवार के साथ गोविंद नगर स्थित दूसरे घर पर चले गये थे। चोरों ने अलमारी में रखे 1.20 लाख रुपये और जेवर समेत करीब पांच लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। दो दिन बाद जब वह लौटकर घर आए तो कमरे और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। घटना के काफी समय तक पुलिस उन्हें टरकाती रही। फिर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है।