
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
इटावा। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि बीते दिवस युवती का मोबाइल छीनने वाले तीन बाइक सवार शातिर पकड़े गए। पूछताछ में तीनों ने थाना इकदिल क्षेत्र में गांव हड़ोली में रहने वाले रंजीत को लेपटॉप से मोबाइल फोन के लाक खोलने वाला शातिर बताया। सटीक सूचना पर रंजीत को लेपटॉप सहित मानिकपुर तिराहा से पकड़ लिया। उसने बताया कि छीने चोरी किए मोबाइल फोन का लॉक लेपटॉप में डाउनलोड किए डिजिटल टूल्स से खोल देता हूं जिससे मोबाइल बिक जाता है।