सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
झांसी। चित्रा चौराहा स्थित एक क्लब में दो दिसम्बर को विवाद के बाद मारपीट हो गई। युवक निहाल शाक्या ने आरोप लगाया कि वह उसके साथ स्टॉप ने बंधक बनाकर मारपीट की। पुलिस को सूचना दी थी, इसके बाद भी दबंग स्टॉफ ने पुलिस के समझ उसके साथ मारपीट की। इधर पुलिस ने दावा किया है कि पीपुल्स क्लब में विवाद की सूचना पर पुलिस ने पांच लोगों को विरुद्ध कार्रवाई की है। वहीं पीपुल्स क्लब के जीएम अमित की माने तो क्लब में दो पार्टियों के बीच विवाद हुआ था। स्टॉफ ने झगड़े को देखते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग कराकर पुलिस को सूचना दी थी। क्लब स्टॉप ने बंधक बनाकर कोई मारपीट नहीं है।