सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त प्रभारी अधिकारी द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी वैक्सीनेटर की शत प्रतिशत ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाएं। वह आगामी पल्स पोलियो अभियान में सभी जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं जाए, एक भी बच्चा इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की अलग से रिव्यू बैठक उनके द्वारा की जाएं। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान का माइक्रो प्लान तैयार किया जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक दिन शाम को प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा उनके द्वारा स्वयं की जाएं तथा प्राप्त कर्मियों को दूर किया जाएं। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए की वर्तमान समय में धान की कटाई की जा रही है इस हेतु घर-घर जाने वाली टीम सुबह जल्दी निकले। जनपद में कुल 0 से 5 वर्ष की आयु के 5,51,317 बच्चे है। जनपद में कुल 2077 बूथ बनाए गए है साथ ही 52 मोबाइल टीम लगाई गई है तथा 100 ट्रांजिट टीम तथा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1818 टीम बनाए गई है जिनकी निगरानी के लिए 578 सुपरवाइजरो द्वारा निरंतर निगरानी की जाएगी। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के मध्य घर घर जाने वाली टीम से यदि कोई बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूट जाता है तो 16 दिसंबर को बी टीम के द्वारा छोटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। यह अभियान 8 दिसंबर को जनपद में बनाए गए 2077 बूथों से प्रारम्भ होकर 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 52 मोबाइल टीमों तथा 1813 टीमों द्वारा घर घर जाकर जीरो से 05 वर्ष की आयु के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी व सभी संबंधित विभाग विभागों के आधिकारिक कर्मचारी, विश्व संगठन से डॉ0 हेमंत, यूनिसेफ से फ़ुज़ैल अहमद, यूएनडीपी से धनंजय सिंह आदि उपस्थित रहें।