सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। सटटी थाना क्षेत्र के जाॅहगीरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार एक अधेड़ को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अधेड़ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची सटटी थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में अधेड़ की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि अधेड़ साइकिल पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने शाहजहाँपुर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डढवापुर गाँव निवासी सुभाष ने बताया कि बुद्धवार को उसके परिवारिक शादी समारोह का आयोजन शाहजहाँपुर के गेस्ट हाउस में था। शादी में शामिल होने के लिए गाँव से उसके भाई रामकेश (50) साइकिल से आ रहे थे। तभी देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे में रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे एसआई नियाज हैदर ने घायल को राजपुर सीएचसी भेजा। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में राम केश की मौत होने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुच गये। शादी की खुशियाँ मातम मे बदल गई। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सटटी थानाध्यक्ष संजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए वाहन की तलाश की जा रही है।मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जायेगी।