सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
झाँसी। बड़ागांव गेट बाहर सूने मकान का ताला तोड़कर दिन दहाड़े चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़े। बीते रोज कोतवाली पुलिस ने चार बदमाश पकड़कर दावा किया था कि उक्त बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, इधर पकड़े गए चोरों के बाद पुलिस सुकून तलाश रही थी और चोरों ने फिर पुलिस को चैलेंज ठोक दिया।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में महिला रेलकर्मी की घर हुई चोरी के बाद पुलिस ने पंजाब के गैंग को पकड़कर शहर में होने वाली चोरियों का खुलासा करने का दावा किया था। इधर पकड़े गए चोर जेल भेजे ही थे, कि एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर पलक मैरिज गार्डन के पास रहने वाले जितेंद्र कुशवाह दोपहर के समय ड्यूटी पर गए थे, जबकि पत्नी रिश्तेदारी में गई थी। घर पर ताला लगा था। दोपहर करीब तीन से चार बजे अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, एक सोने की चैन ओर तीस हजार की नकदी लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।