सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिकूपुर निवासी युवक ने घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिकूपुर निवासी रोहित कुमार पुत्र रज्जन लाल मजदूरी करता है। गुरुवार को शाम को मजदूरी कर घर वापस लौटा और साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि रोहित के पिता खेत पर कार्य करने गये थे। मां लगभग एक माह पूर्व अपनी बड़ी पुत्री सीमा के यहां सभापुर किशनी गई हुई थी। पत्नी किसी कार्य से पड़ोस के घर गई हुई थी। वापस लौटने पर पत्नी ने पति को फंदे से लटकता पाया। सूचना मिलने पर कोतवाल रवि श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये और जानकारी ली। युवक दो भाई था युवक का भाई अलग घर में रहता है। युवक की दो पुत्रियां रिचा और रिया हैं। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।