
पुलिस ने मृतक के बेटे और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद, मंदिर के पुजारी व उसके बेटों को फसाया
कानपुर। परमट मंदिर परिसर में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या में उसके सगे बेटे और उसके साथी ने की थी। मृतक के बेटे ने घर के पास बने मंदिर के पुजारी और उनके दो बेटों के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को छानबीन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेजे में बुजुर्ग के बेटे को देखा गया था। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परमट मंदिर परिसर में रहने वाले कन्हैया लाल कश्यप (59) की हत्या उसके बेटे ने आपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक के बेटे ने घर के पास की जमीन को लेकर हत्या की थी। आरोपी बेटे संदीप ने बताया कि मां को दांत में बीमारी थी। इसलिए हत्याकांड को अंजाम देने से पहले ही उन्हें उन्नाव भेज दिया था।