सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। घरेलू कलह के चलते एक युवक ने बबूल के पेड़ में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी बाघपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे राम सेवक कमल का 30 वर्षीय पुत्र अजीत उर्फ भूरा ने घरेलू कलह के चलते घर के बाहर बबूल के पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बाघपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व छोटे पुत्र की शादी थी जिसमें मृतक पुत्र अजीत की पत्नी से कुछ आपसी कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर मृतक अजीत कुछ परेशान था जहां दो दिन पूर्व उसकी पत्नी सुनीता से उसकी किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हुई और पत्नी अपने बच्चे आयुष 7 वर्ष रिशु 4 वर्ष और 1 वर्ष की बेटी प्रिया के साथ मायके चली गई। जिससे वह परेशान था और किसी को बताया भी नहीं अब उसे क्या पता कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुत्र अजीत की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां रामवती पिता राम सेवक भाई अजय जितेंद्र व पंकज का रो-रो के बुरा हाल था। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बावत कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली हैं मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।