सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पैदल मार्च कर लोगों से किया संवाद
कानपुर देहात। थाने आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस सूजन मित्रवत व्यवहार करें और पीड़ित की समस्या को जानकर समय रहते उसका समाधान करते हुए पीड़ित को इस बात का विश्वास भी दिलाये की पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा एवं सेवा में तत्पर है। काम चाहे छोटा हो अथवा बड़ा सभी में पुलिस की गंभीरता अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि किसी छोटे से मामले में यदि किसी भी स्तर पर जरा सी लापरवाही हो गई तो मामला बड़ा होने में समय नहीं लगता है इसलिए जिले में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि पुलिसजन जनता से बेहतर तालमेल बिठा और समय-समय पर उनसे संवाद स्थापित करते हुए यह जानने का भी प्रयास करें कि जनता की समस्या क्या है और उसकी परेशानी क्या है। उक्त बात पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगिंदर सिंह द्वारा शुक्रवार को रनिया थाने का औचक निरीक्षण करने के दौरान कही गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति के साथ पैदल मार्च भी किया और आम जनमानस से सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि मामलों की जानकारी प्राप्त की।
शुक्रवार को कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगिंदर सिंह अचानक जिले के रनिया थाने पहुंच गए। यहां प्रशंसा करनी होगी तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी के इंतजामों की जिन्हें देख पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उनकी प्रशंसा की गई। डीआईजी ने थाने पहुंचकर शौचालय भोजनालय पुलिस बैरिक एवं थाने आने वाले फरियादियों के बैठने के स्थान सहित आवश्यक अभिलेखों तथा शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं चारों तरफ बेहतरीन और चाक चौबंद मिलने पर उन्होंने कोतवाल मुकेश सोलंकी की पीठ भी थपथपाई।उन्होंने कहा कि पुलिस के कंधों पर बहुत जिम्मेदारी मौजूद होती हैं क्योंकि कहा कुछ भी जाए लेकिन आज विश्वास का दूसरा नाम पुलिस ही होता है। उन्होंने कहा कि यदि गांव में जल निकासी की समस्या किसी घर के सदस्य के सामने खड़ी होती है तो उसे यह विश्वास होता है कि यदि वह पुलिस के पास जाएगा तो उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने पुलिस जनों से मित्रवत व्यवहार किए जाने का आवाहन करते हुए कहा कि जनता से सभी लोग समय-समय पर संवाद स्थापित करें और लोगों को जागरूक करें कि वह अपने घर के आसपास होने वाले जरायम और जरायम करने वालों की जानकारी गोपनीय तरीके से पुलिस तक पहुंचाएं। जिससे पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी हो सके। इसके उपरांत उन्होंने पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रम करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास भी कराया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।