सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। स्वरूपनगर पुलिस ने लापता युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजन को बुलाकर युवक को सौंप दिया।
शाहपुर पवार थाना मल्लावा निवासी हरिपाल सिंह पुत्र श्यामा सिंह अपने पुत्र के इलाज हेतु हैलट अस्पताल आये थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि मेरा पुत्र सचिन हैलट अस्पताल से गायब हो गया है। परिजनों ने काफी तलाश किया। परिजनों की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी हैलट इन्दुकान्त पाण्डेय और उपनिरीक्षक विनय कुमार के द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सभी सीसीटीवी कैमरे को चैक करते हुये महज 45 घंटे गुमशुदा युवक सचिन को सकुशल बरामद किया गया।