सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के पकरा गांव में एक युवक की सिर व चेहरे को कुचलकर कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे उसका शव गांव के बाहर खेतों फेंककर फरार हो गए घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की प्राथमिक छानबीन करने के बाद आलाधिकारियों को सूचना दी। जिसपर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व सीओ ने घटना की छानबीन कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए व फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर टूसवा गांव निवास सत्येंद्र उर्फ कन्हैया यादव (25) ट्रक चालक था। शुक्रवार की शाम को उसके भाई जितेंद्र व कुलदीप खेत में पानी लगाए थे। जहां पर देर रात खेतों पर गया था। लेकिन वह खेतों पर नहीं पहुंचा शुक्रवार की सुबह उसका शव शिवली कोतवाली क्षेत्र के पकरा गांव में रामजीवन कमल के खेतों में पड़ा मिला। जिसका सिर व चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सत्येंद्र की मां सुशीला बदहवास हो गई।जबकि बहन ज्योती, अंजली, राधा व दीपिका का रो रो कर बुरा हाल था।परिजनों की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल हरमीत सिंह ने घटना की प्राथमिक छानबीन करने के बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों की दी। जिसपर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति व सीओ रसूलाबाद राजीव सिरोही ने बारीकी से घटना की छानबीन कर शिवली पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए। वहीं फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
पुलिस चेत जाती तो शायद बच जाती सत्येंद्र की जान
कोतवाली क्षेत्र के पकरा गांव के बाहर शनिवार की सुबह खेतों में सत्येंद्र यादव का शव मिलते ही सनसनी फैल गई और घटना को लेकर परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में रोष फैल गया और बच्चे बच्चे की जुबान पर बस यही था कि यदि शुक्रवार की रात्रि ही पहले छेड़छाड़ फिर फर्जी चोरी व लूट की सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने पर यदि शिवली पुलिस चेत गई होती तो शायद ट्रक चालक सत्येंद्र की जान बच गई होती। मृतक के परिजन दहाड़े मार मार कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।