सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार की देर रात खेतों से धान लादकर वापस आ रहे ट्रैक्टर के गहरे नाले में पलटने से एक चालक समेत एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे युवकों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने चालक नरेंद्र राजपूत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल जितेंद्र का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामपुर शिवली गांव निवासी मोती लाल का 30 वर्षीय पुत्र नरेंद्र राजपूत शनिवार की देर रात अपने ट्रैक्टर से ही खेतों से धान लादकर वापस आ रहा था गांव में राम अवतार के घर के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जिसमें चालक नरेंद्र राजपूत समेत गांव का जितेंद्र दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला और गम्भीर हालत में आनन फानन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर सिन्दूजा सिंह ने चालक नरेंद्र राजपूत को मृत घोषित कर दिया।जबकि घायल जितेंद्र का उपचार कर घर भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर कोहराम मच गया पति की मौत से पत्नी सुधा बदहवास हो गई, जबकि मां कृष्णा देवी भाई मोहन हरीओम का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे शिवेंद्र कुमार ने घटना की छानबीन कर मृतक सत्येंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बावत कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।