सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रसूलाबाद क्षेत्र के दशहरा सुजानपुर गांव में रविवार की शाम खेतों में पानी लगाए एक किसान पर किसी जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया जिससे किसान लहूलुहान हो गया। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को शेर आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली जानवर की तलाश शुरू करायी। जानकारी के अनुसार रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दशहरा सुजानपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह 55 वर्ष रविवार की शाम खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने उनके ऊपर अचानक हमला कर लहूलुहान कर दिया।किसी तरह उसके चंगुल से छूटने के बाद उनके चीखने चिल्लाने पर आसपास मौजूद किसान दौड़े और मौके पर पहुंचकर पुलिस व परिजनों को सूचना दी। इसी बीच शेर के हमला किए जाने की खबर गांव में जंगल की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डाँक्टर सौरभ शाक्य ने घायल किसान का प्राथमिक उपचार किया।वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर की तलाश शुरू करायी।घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हैं और उनके बीच दहशत का माहौल दिखाई दे रहा हैं।