सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे में रविवार की देर रात आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने घर के बहार बरामदे में छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बा निवासी 26 वर्षीय अभिषेक इधर काफी दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान था। वह अपने बड़े भाई संजय के साथ ही रहता था। रविवार की रात बड़ा भाई संजय घर के अंदर सोने चला गया और वह घर के बाहर बरामदे में सोने चला आया और देर रात उसने बरामदे में छत के कुंडे में रस्सी के सहारे गले मे डालकर फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।सोमवार की सुबह परिजन जब सोकर उठे तो बरामदे में अभिषेक का शव झूलता देख उनके बीच कोहराम मच गया। मृतक के बहन नीतू व मुस्कान का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे संदलपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बावत मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की बात प्रकाश में आई हैं।