
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यशस्वी कुलपति माननीय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से दिनांक 12.01.2024 को सेंटर फॉर एकेडमिक्स में फार्मेसी विभाग के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ० अजय यादव, डॉक्टर संदेश गुप्ता एवं फार्मेसी विभाग की निदेशक डॉक्टर शशि किरण मिश्रा, डॉक्टर निशा शर्मा, डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता, डॉ० मीनाक्षी गुप्ता, डॉक्टर कल्पना, डॉक्टर पीसी गुप्ता, डॉक्टर प्रतिमा कटियार, डॉक्टर सोनाक्षी उपाध्याय एवं डॉक्टर श्वेता सिंह वर्मा आदि उपस्थिति रहे। उक्त अवसर पर बच्चों के चेहरे पर स्मार्ट मोबाइल फोन प्राप्त होने पर मुस्कान साफ दिखाई दी I