सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। रावतपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना रावतपुर प्रभारी निरीक्षक की गठित टीम में उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पैदल क्षेत्र में गस्त करते हुये मुखबिर की सूचना पर फाॅर्चून अस्पताल के सामने जी टी रोड के किनारे बने मंदिर के बगल में पेड़ की आड़ में एक व्यक्ति बैठा है जिसके पास अवैध देशी तमंचा है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त साजन तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी निवासी झुग्गी झोपड़ी नौ नंबर क्रॉसिंग के पास काकादेव को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर और 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।