सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने जताया कुलाधिपति का आभार, कहा-उनके मार्गदर्शन से विवि ने हासिल किया मुकाम
शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने साथ मिलकर किया है विवि का विकास
ग्लोबल मैप पर बढ़ रहा है विवि का दबदबा, रैंकिंग और ग्रेंडिंग के साथ इंटरनैशनल स्टूडेंट्स का बढ़ेगा आकर्षण
यूपी के सभी राज्य विवि में सीएसजेएमयू अव्वल, देश भर के संस्थानों में 59वें स्थान पर
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग्स 2025 में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान विश्वविद्यालय की पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक प्रभाव और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
ग्लोबल रैंकिंग में, सीएसजेएमयू विश्व की शीर्ष 1501+ संस्थानों में स्थान प्राप्त कर चुका है, जबकि भारत के 78 संस्थानों में 59वें स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय ने पर्यावरणीय स्थिरता श्रेणी में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए =683वां वैश्विक स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही समानता, सुशासन और शिक्षा के प्रभाव में इसके प्रयास, समावेशी और सतत विकास की दिशा में इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर बोलते हुए, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय पाठक ने कहा, “यह सम्मान हमारे विश्वविद्यालय के सतत प्रयासों का प्रमाण है, जो अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ वैश्विक स्थिरता की चुनौतियों को संबोधित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हम देश की उच्च शिक्षा प्रणाली में योगदान दे रहे हैं।”
प्रो0 पाठक ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “महामहिम के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन ने हमें अनुसंधान, शिक्षा और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया है।”
क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग्स संस्थानों का आकलन तीन मुख्य स्तंभों पर करती है: पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और सुशासन। सीएसजेएमयू की इन रैंकिंग्स में उपस्थिति यह दर्शाती है कि विश्वविद्यालय सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए वैश्विक प्रयासों के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है।
विश्वविद्यालय ने पर्यावरण शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, समानता और रोजगारपरकता के क्षेत्रों में अपनी पहलों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इस उपलब्धि के साथ, सीएसजेएमयू सतत और परिवर्तनकारी शिक्षा में अग्रणी बनने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।