सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आज जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन हर घर जल” योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर नगर में 806 नग राजस्व ग्रामों में पेयजल योजना निर्माण हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लखनऊ द्वारा कुल 02 फर्म अनुबन्धित की गयी। फर्म मै० वी०एस०ए० एस०एम०सी० आई०पी०पी०एल०, हैदराबाद को 200 नग राजस्व ग्राम आवंटित किये गये है जिसमें कुल 116 नग योजनाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है एवं मै० वी०टी०एल०, नोएडा को 606 नग राजस्व ग्राम आवंटित किये गये है जिसमें कुल 309 नग योजनाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। दोनों फर्मों द्वारा कुल 241832 नग गृह जल संयोजन के सापेक्ष लगभग 219496 नग गृह जल संयोजन आम जनमानस को उपलब्ध कराये जा चुके है। साथ ही वर्तमान में दोनों ही फर्मों के अनुसार लगभग 160 नग योजनाओं (यथा मगरासा पेयजल योजना, अखरी पेयजल योजना, पतेहुरी पेयजल योजना, बिधनू शिवरामपुर पेयजल योजना, ओरिया पेयजल योजना, प्रधानपुर पेयजल योजना, घीमऊ पेयजल योजना आदि) में आशिक/पूर्णरूप से जलापूर्ति (ट्यूबवेल/ ओ०एच०टी०) से प्रारम्भ करा दी गयी है तथा लगभग 280 नग राजस्व ग्रामों में सड़क पुर्नस्थापना का कार्य सामान्यतः पूर्ण करा दिया गया है। शेष राजस्व ग्रामों में कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, सरसौल द्वारा अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिएं गएं।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिएं।
समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, सरसौल द्वारा अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गएं।
दोनों कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कौन-कौन सी परियाजनाओं में क्या-क्या समस्या उत्पन्न हो रही हैं जिसकी विस्तृत सूचना मुख्य विकास
अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों कंपनियों द्वारा कराए जाने वाले सभी कार्यो की समीक्षा उनके द्वारा पृथक से की जाए तथा जिन तहसीलों में जो भी समस्या आ रही है उसके निस्तारण हेतु पृथक से दोनों कम्पनियों द्वारा संबंधित उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ब्लॉकवार रोड रिस्टोरेशन के कार्यो का सत्यापन समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा कराना सुनिश्चित किया जाएं।सत्यापन का वीडियो फोटो भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिएं।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी भी परियोजनाए पूर्ण हो चुकी है उन परियोजनाओं का जिला स्तरीय अधिकारियो से सत्यापन कराया जाए साथ ही सत्यापन के दौरान यह भी देखा जाए की आंगनवाड़ी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम के अंतिम घर तक जलापूर्ति हो रही है अथवा नहीं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी, समेत समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।