सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कल्याणपुर पुलिस ने गुरुवार को जुआं खेल रहे 11 लोगों को दबोच लिया। पुलिस को इनके पास से रुपये और ताश के पत्ते भी मिले। थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि गुरुवार को साहब नगर में अर्ध निर्मित खुला मकान कल्याणपुर मे जुआं खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जीतू वर्मा केडीए मार्केट न्यू आजाद नगर, बिरजू वर्मा पुरानी बस्ती बारा सिरोही, किशन साहब नगर, मो0 इस्तियाक साहब नगर, असलम साहब नगर, हर्ष सोनकर अशोक नगर, गुलशेर साहब नगर, राहुल कुमार सत्यम विहार, पिंटू मालाकार साहब नगर, इन्दू नारायण नवाबगंज, विवेक तिवारी कल्याणपुर खुर्द को गिरफ्तार किया।