सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। नीलगाय को बचाने के चक्कर में डाला बोलेरो अनियंत्रित होकर बम्बे में पलट गई जिससे उस पर बैठा हेल्पर गंभीर रूप से दबकर घायल हो गया ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद घायल हेल्पर को बाहर निकल गया और परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां देर शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चालक फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी मुनीम कमल का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार टाटा भावपुर न्यू जंक्शन पर बोलेरो कैंपर में हेल्पर का काम करता था। वहां से शाम लगभग 3 बजे काम निपटाकर घर अपने भाई चालक अनुराग के साथ बेटा गांव आ रहा था अभी वह बंबा मार्ग पर बेहटा मोड पर ही पहुंचा था कि अचानक ट्राला बोलेरो के सामने एक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर बम्बे में पलट गई जिसमें दबकर हेल्पर विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां सुधा देवी पिता मुनीम कमल का रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना की सूचना पर मैंथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।