
कानपुर। फंजलगंज पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर लिया। फजलगंज थाने में सात वर्ष के बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस बीट अधिकारी बीपीओ अनुराग सिरोही और क्षेत्रीय लोगों की कड़ी मेहनत से खोये हुए बच्चे आदित्य कुशवाहा पुत्र सरवन कुशवाहा उम्र करीब सात वर्ष को गुरुनानक मार्केट गडरियनपुरवा से खोज निकाला। बीट पुलिस अधिकारी अनुराग सिरोही ने खोये हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे की माँ सुनीता पत्नी सरवन कुशवाहा ने पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।