सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के उमरन चौराहे के समीप नेशनल हाईवे के साइड नंबर दो पर सड़क पर आयल पड़ा होने के चलते कानपुर से अकबरपुर की ओर जा रहे दो स्कूटी व दो बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस की चपेट में आ गए। जिससे स्कूटी व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने बस के नीचे फंसे युवक को बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर दो की हालत ज्यादा नाजुक होने चलते डाक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। जबकि वहीं दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे रनिया थाना क्षेत्र के उमरान चौराहे के समीप संचालित एक मैदा मील के एक डंपर का एक्सल टूट जाने के कारण सड़क पर तेल फैल गया था। लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार आशीष पुत्र राम किशोर व राम किशोर पुत्र मुन्ना निवासीगण मंधना विठूर उपरोक्त पहले बस से टकराया तभी तक शिवली थाना क्षेत्र के प्रहलाद पुत्र लाल सिंह उनका दूसरा साथी दीपक पुत्र बादाम निवासी मथुरापुर थाना शिवली कानपुर देहात बस के पिछले हिस्से में फंस गए। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो उक्त दोनों बाइक सवार में से एक साथी करीब 500 मीटर तक बस के नीचे घसिटता हुआ चला गया। रोडवेज बस के रुकने पर फंसे युवक को निकाला गया। सूचना पाकर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने उक्त लोगों को बस के नीचे से निकाल कर चारो घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहां प्रहलाद व दीपक की हालत ज्यादा नाजुक देख डाॅक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। जबकि आशीष और राम किशोर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।