![](https://www.saharanewstoday.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241216-WA0022-1024x770.jpg)
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बे में आरोबी के निर्माण के चलते पिछले एक वर्ष से अधिक समय से रेलवे क्रासिंग बंद है। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कस्बे की पुरानी पुलिया से आवागमन हो रहा है। सहालग के चलते अंडरपास में जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम की गंभीर स्थिति होने के बावजूद शाम को पुलिस पिकेट न होने पर यह समस्या और भी बढ़ जाती है। इस कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर बंद रेलवे क्रासिंग से निकलने को मजबूर होते हैं। बंद होने के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा बैरी गेटिंग नहीं करवाई गई है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।सोमवार की शाम अंडरपास में जाम के कारण एक मोटर साइकिल सवार बंद रेलवे क्रासिंग से बाइक निकाल रहा था। तभी करीब साढ़े छह बजे नई दिल्ली से गया जा रही 12398 महाबोधि एक्सप्रेस आ गई। चालक मोटर साइकिल को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। इसके परिणामस्वरूप मोटर साइकिल ट्रेन से टकरा गई जिससे एक जोरदार धमाका हुआ। ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका जिसके कारण ट्रेन करीब बीस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। टकराने के कारण मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अमित सिंह सूचना अधिकारी पी आर ओ डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने बताया कि बंद रेलवे क्रासिंग से निकलना कानून अपराध है। मोटर साइकिल चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।