सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रूरा के सामने द्वारिका गंज झींझक का रहने वाले ओम हरी पुत्र रमेश चंद्र वर्तमान समय में विजय नगर कानपुर में निवास करता है। वह पिछले बुधवार को अपने घर झींझक गया हुआ था। जहां दो वर्षों से उसकी मोटर साइकिल खड़ी थी। गुरुवार को रात्रि करीब आठ बजे वो अपने घर से बाइक से अपने निवास विजय नगर कानपुर जाने के लिए निकला था। तभी रूरा थाने के सामने पहुंचते ही बाइक में अचानक शार्ट सर्किट हो गया और चलती बाइक में आग लग गई। वैसे ही बाइक सवार ने बाइक को छोड़ कर खुद कर अपनी जान बचाई और बाइक धू-धू कर जलने लगी। बाइक में आग तेज देखते ही। थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात सिपाही सुमित व राहगीरों ने बाइक में लगी आग को बुझा दिया।किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।