![](https://www.saharanewstoday.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231222-WA0016-1-1024x503.jpg)
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। नातिन के छठी संस्कार में पारिवारिक बातों को लेकर दो भाइयों के बीच धारदार हथियार लाठी डंडा चल गए तथा हवाई फायरिंग भी हो गई। जिससे दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली शिवली में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के रैपालपुर गांव निवासी आनंद कुमार पुत्र दुलीचंद ने घटना के बाबत थाना पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को उसकी नातिन की छठी संस्कार था तभी पारिवारिक बातों को लेकर गांव के देशराज उर्फ टेसू नरेंद्र उर्फ भोला विनीता पत्नी देशराज अनीता पत्नी नरेंद्र छेदी पुत्र राम सजीवन और गंगागंज पनकी कानपुर निवासी मंगल पुत्र राम अवतार उसके घर के अंदर एक राय होकर घुस आए और पुत्र आकाश पत्नी रानी पुत्री सीमा और चाचा के साथ लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और देशराज ने अवैध असलाह से फायर कर जान से मारने की धमकी दी और जाते-जाते बोतलों में पेट्रोल भरकर आग जलाकर मारने की कोशिश की जिसमें परिवार के लोग झुलस गए। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।