सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के सुनवरसा गांव में शनिवार की भोर घर से शौच क्रिया के लिए निकली महिला डी यफ सी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के ग्राम भीखर नौबस्ता निवासिनी खुशबू पत्नी संदीप कुमार 15 दिन पूर्व अपने मायके सुनबरसा गांव आई थी। शनिवार की भोर वह घर से शौच क्रिया जाने के लिए कहकर निकली थी। लेकिन गांव के समीप से निकली डी एफ सी रेलवे लाइन पार करते समय खंबा नंबर 520/45 के सामने दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने कूंद गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। लोको पायलट देवेश कुमार ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। डी यफ सी रेलवे लाइन भाऊपुर न्यू जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजकर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मैथा जितेंद्र तिवारी ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।