सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने शनिवार को तमंचे के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। पनकी कोतवाल मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया एटूजेड कूड़ा प्लांट के पास एक युवक को रोका। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस मिले। पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने ले आई। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सतीश यादव राजेंद्र नगर हनुमंत विहार का रहने वाला है। पुलिस ने रविवार को पकड़े गए युवक का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।