सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे खूनी पहियों की चपेट में आकर एक इंजीनियर एवं होटल कर्मी की मंटोरा चौराहे के समीप दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रनियां पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों मृत युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक रनियां क्षेत्र के बिसायकपुर चौराहे पर संचालित सेंगर रिसोर्ट में बतौर वेटर कार्य करने वाला 18 वर्षीय अंकुर वर्मा उर्फ अंकुश पुत्र ईश्वर नंद निवासी सुल्तानपुर थाना मूसानगर कानपुर देहात एक होटल में रात विश्राम के लिए ठहरे 33 वर्षीय इंजीनियर सतीश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी बालमगढ़ अलीश थाना सिंह भगवंतपुर जनपद रूप नगर पंजाब बाइक से रनिया की तरफ से सेंगर रिसार्ट जा रहे थे।
जब उक्त दोनों मंटोरा पुल के समीप पहुंचे थे कि पीछे से चली आ रही डीसीएम संख्या यू पी/ 91टी /4912 ने उनकी बाइक संख्या 78 ई यच 6078 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दोनो बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे और लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रनिया पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को सूचना देने के बाद उन्हें उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने दोनों मृत युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस बावत थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि डीसीएम चालक समेत डीसीएम पुलिस के कब्जे में है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।