सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मोबाइल पर पति से बात करने के दौरान किसी बात से नाराज होकर नवविवाहिता ने घर के कमरे में रविवार को लोहे के पाइप में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के भाई की सूचना पर घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी अनीश की शादी 13 फरवरी 2024 को देवकी पुत्री श्रीपाल निवासी कबूली थाना चौबिया इटावा के साथ हुई थी। देवकी के पति तीन भाई हैं तीनों भाई राजकोट में काम करते हैं। इस समय सभी वहीं पर हैं। घर में देवकी उसके ससुर नितवरन सास राजकुमारी व छोटी ननद कीर्ती रहते हैं। रविवार की सुबह करीब 9 बजे नितवरन गेहूं पिसाने के लिए चक्की पर गए थे। बताया जाता है कि देवकी अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान किसी बात से नाराज होकर उसने फोन पटक दिया व कमरे में घुस गई व कमरा बंद कर लिया और कमरे के अंदर टंगे पाइप में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब तक पास पड़ोस के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दी गई। जिसपर पहुंचे मृतका के भाई रजनीश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे संदलपुर चौकी इंचार्ज कौशल कुमार ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पति से बातचीत के दौरान किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाने की जानकारी मिल रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।