सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में श्रीनिवासन रामानुजन की विरासत का जश्न
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के कुशल मार्गदर्शन, बेसिक साइंसेज स्कूल के निदेशक प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी तथा उपनिदेशक डॉ0 अंजू दीक्षित के दिशा निर्देशन में डॉ0 नमिता तिवारी के द्वारा बेसिक साइंसेज स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के “एआई युग में श्रीनिवास रामानुजन की विरासत” विषय पर कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉ0 अभय कुमार सिंह, एसोसिएट प्रो0, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, प्रख्यात अतिथि प्रो0 सौरभ कुमार सिंह आईआईटी कानपुर एवं श्री सृजन पाल सिंह सीईओ एवं को-फाउंडर, डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर, प्रो0 सुधीर अवस्थी, प्रतिकुलपति, डॉ0 अनिल कुमार कुलसचिव, सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रख्यात वक्ता के रूप में श्री सृजनपाल सिंह ने वर्चुअल रियलिटी, सिम्युलेटर का डेमोंसट्रेशन करके सभी छात्र एवं छात्राओं को उसके बारे में बताया तथा डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम जी के गणित में अमूल्य योगदान के बारे में तथा विभिन्न भारतीय मिशन के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कुलपति महोदय ने छात्रों को ध्यान से ज्ञान के बारे में जानकारी दी तथा रामानुजन जी के जीवन से रचनात्मकता, उनके विचारों की व्यापकता तथा गणित के प्रकांड ज्ञान एवं अथाह सागर की जानकारी, डिजिटल युग में गणित के विभिन्न विषयों में अनुप्रयोगों में को अपने स्किल बनाने एवं ज्ञानवर्धन करने के लिए छात्रों को उत्साहित किया। निदेशक प्रो0 आर के द्विवेदी ने इस अवसर पर गणितज्ञयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा छात्रों को गणित में इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप करने के लिए प्रेरित किया। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में का संचालन डॉ0 वर्षा गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 डीके सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 अभय कुमार सिंह, एसोसिएट प्रो0, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, ने अपने उदबोधन भाषण में क्वांटम कंप्यूटिंग: ए जर्नी फ्रॉम बिट्स टू क्यूबिट्स विषय पर प्रकाश डाला। प्रख्यात अतिथि प्रो0 सौरभ कुमार सिंह आईआईटी कानपुर ने संख्याओं का डिजिटल दुनिया में महत्व, रामानुजन कैपिटल एल फंक्शंस, क्रिप्टोग्राफी इत्यादि के बारे में बताया।