सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
राजपुर से घर आते समय खड़े ट्रक से टकराने पर हुआ हादसा
कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के पैलावर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देने के बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी राजपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया जिससे घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सिमटामऊ गांव निवासी 55 वर्षीय राम किशोर रविवार को कानपुर में रहने वाली बहन बिसना देवी के यहां गए थे और वहाँ से बाइक से वापस घर आ रहे थे की पैलावर गांव के पास खड़े ट्रक में उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौक से भाग गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को जानकारी देने के बाद घायल युवक को सीएचसी राजपुर भेजा। जहां मौजूद डॉक्टर ने घायल की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी पार्वती व पुत्री लक्ष्मी बदहवास हो गई। जबकि पुत्र अरुण व प्रवीण का रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल से भेजी गई सूचना पर एसआई सूरजपाल सिंह ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ राजपुर दिनेश गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर फरार ट्रक चालक की तलाश कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।