सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश का प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में संचालित किया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में माननीय कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से प्रकृति परीक्षण का आयोजन किया गया। संस्थान में निःशुल्क आयुर्वेद ओ०पी०डी० का संचालन प्रत्येक सोमवार को डाॅ० वंदना पाठक (सेक्रेटरी नीमा) एवं डाॅ० निरंकार गोयल (भूतपूर्व डी०ए०ओ०) के द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। यह प्रकृति परीक्षण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ संस्थान के सभी फैकल्टी एवं स्टाफ का भी किया गया। प्रकृति परीक्षण में हर व्यक्ति के घर में जाकर उसकी अपनी अद्वितीय प्रकृति के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाती है यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के अंतर्गत पूरे देश में संचालित किया जा रहा है आज के इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ० दिग्विजय शर्मा के साथ महाराणा प्रताप के डाॅ० मनीष एवं रामा विश्वविद्यालय के डाॅ० सौरभ ने अपनी टीम के साथ आकर प्रकृति परीक्षण किया। इस प्रकृति परीक्षण से यह पता चलता है कि व्यक्ति की आयुर्वेदिक बॉडी किस तरह की है जिससे कि उनको विशेष आहार एवं दिनचर्या में किसी भी प्रकार के सुधार की जरूरत का अनुमान लगाने एवं उसको जरूरत के अनुसार बदलने में मदद मिलेगी जिससे कि व्यक्ति के जीवन के गुणवत्ता में आशातीत सुधार हो सकेगा। इस प्रकृति परीक्षण से यदि व्यक्ति विशेष किसी व्याधि से ग्रस्त है तो उसका परफेक्ट प्रिसक्रिप्शन नोट बनाने में मदद मिलेगी एवं चिकित्सकों द्वारा सही औषधि का निर्धारण किया जा सकेगा। वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डाॅ० वंदना पाठक ने यह बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता से कलयुग में हो रहे अनेकों बीमारियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी एवं व्यक्ति विशेष अपना आदर्श जीवन व्यतीत कर सकेगा।