सहारा न्यूज टुडे एस के तिवारी कानपुर
कानपुर। जाजमऊ इलाके में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया मौके पर पहुंची। आग की सूचना पर जाजमऊ फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ।
जाजमऊ के गज्जू पुरवा के लारी कंपाउंड में अनवर अली की जूते की फैक्ट्री है। गुरुवार को मजदूर काम कर रही थी अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर फैक्ट्री में भगदड़ में गई। इस बीच लेबरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर जाजमऊ थाने की फोर्स और जाजमऊ फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।