सहारा न्यूज टुडे एस के तिवारी कानपुर
कानपुर नगर। चकेरी थाना क्षेत्र में एक रिटायर दरोगा से साढ़े तीन लाख रूपये हड़प लिए। पीड़ित दरोगा ने चकेरी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चकेरी के भवानी नगर निवासी हृदय नारायण तिवारी रिटायर दरोगा है। पीड़ित ने बताया कि 7 जून 2021 को उनके घर पर रूमा महाराज निवासी राधेश्याम वाजपेई और उनका बेटा रोहित बात करने के लिए घर पहुंचा। उन्होंने हृदय नारायण तिवारी से कहा कि बेटा प्रिंटिंग प्रेस का काम करता है और उसे काम का अच्छा अनुभव है। इसलिए बेटे को एक नई छपाई मशीन लगवा दी जाए जिससे पैसा अच्छा आएगा पिता पुत्र ने हृदय नारायण तिवारी को यह जानकारी दी और मशीन के नाम पर कम रेट दिलाने पर 3•30 लाख रुपए की ठगी कर ली। रुपए वापस न मिलने पर पिता पुत्र ने दरोगा को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित दरोगा पिता पुत्र से रुपए की मांग करने लगे लेकिन पिता पुत्र आजकल करते हुए रिटायर दरोगा को टरका देते थे अंत में पीड़ित दरोगा ने चकेरी थाने में पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है