सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा संचालित किये जा रहे गौ-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश को वर्तमान में चल रही शीत लहर से बचाव हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। विगत सप्ताह में मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार एवं स्पीकवेल, काकादेव में वृहद कैम्प का आयोजन कर श्वान प्रेमी/डॉग लवर को लगभग 300 डॉग मैट्रस का वितरण किया गया था, साथ ही साथ 300 काउ कोट का भी वितरण किया गया। नंदीशाला, पनकी, कान्हा गौशाला, किशनपुर, बकरमण्डी एवं जाजमऊ स्थित गौशालाओ पर संरक्षित गौवंशो को शीत लहर से बचाव हेतु गौशाला के शेडो को तिरपाल से ढक दिया गया है, जिससे गौवंशो को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके, साथ ही साथ प्रतिदिन शाम को अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गयी है। बीमार, असक्त एवं वृद्व गौवंश को सर्दी से बचाने हेतु काउ कोट भी पहनाये जा रहे है।