सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। धर्म व आस्था का केंद्र हनुमान गढ़ी शोभन आश्रम में चल रहे महागौरी पूजा व गौरी कुंड महोत्सव से वापस लौट रहे साइकिल सवार किशोर की तेजरफ्तार बाइक की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार सरगांव, दुरौली थाना घाटमपुर कानपुर नगर निवासी हरगोविन्द कमल कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी बस्ता कालोनी में अपनी बहनोई विमल बहन गुड्डी के यहाँ पत्नी सोनी समेत सपरिवार रहता हैं।जबकि उसका पुत्र विशाल कमल शोभन स्थित हनुमान गढ़ी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता था। गुरुवार की दोपहर वह हनुमान गढ़ी शोभन में चल रहे गौरी कुंड महोत्सव में गया था और वहां से साइकिल से वापस घर लौट रहा था की शोभन अस्पताल के सामने पीछे से चले आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार कृष्ण कुमार निवासी कुर्मी खेड़ा थाना चौबेपुर कानपुर नगर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किशोर उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राहगीरों ने बाइक समेत बाइक चालक कृष्ण कुमार को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।घटना से घर में कोहराम मच गया। किशोर की मां सोनी व उसकी बहन काजल का रो-रों कर बुरा हाल था।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइक समेत चालक पुलिस हिरासत में है।