सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज घाटमपुर तहसील में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर घाटमपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से जनता दर्शन का आयोजन किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद या आपसी विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्याओं का समाधान किया जाए साथ ही भूमि विवाद के प्रकरणो में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौका पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते के आधार पर विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
शिकायत कर्ता रामनरेश पुत्र स्व० मनीराम निवासी ग्राम चन्दनपुर मजरा रामसारी थाना घाटमपुर द्वारा शिकायत की गई किउनके पुत्र लाला सिंह को वन विभाग की लकड़ी काटने की मजदूरी मिली थी क्षेत्र के दबंगो द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके ऊपर लोडर चढ़ा दिया गया। जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटे आई जिन्हे पुलिस द्वारा सी0 एच0 सी0 ले जाया गया जहां से उन्हें हैलेट रेफर कर दिया गया, पिता द्वारा अवगत कराया गया की हैलेट में उनका उचित ईलाज नहीं किया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया कि हैलेट पहुंच कर उनका गुणवतापूर्ण ईलाज कराए तथा एस0एच0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित कराए।
शिकायत कर्ता लल्लन पुत्र स्व० गोपी निवासी ग्राम व पोस्ट कटरी परगना व तहसील घाटमपुर द्वारा शिकायत कि गई प्रार्थी के मकान की सहन की भूमि पर अराजक तत्वों द्वारा कब्जा किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गएं।
शिकायत कर्ता गुड़िया पत्नी राधवेन्द्र निवासी रंजीतपुर तहसील घाटमपुर द्वारा शिकायत की गई कि प्रार्थी का पट्टा 2023 में हुआ था, जिसका रकबा सं० 863 व 862 है, जिसकी लेखपाल द्वारा पैमाइस नहीं की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित किया की टीम भेज कर पैमाइस की कार्यवाही सुनिश्चित
कराए।
शिकायत कर्ता भुल्लन सिंह पुत्र स्व० गणेश सिंह निवासी ग्राम चन्दनपुर रामसारी तहसील घाटमपुर, ब्लाक पतारा द्वारा शिकायत की उनकी गाटा संख्या 16 मि० रकबा 0.1020 हे0 है प्रार्थी द्वारा ट्रेजरी में धराशि जमा की गई है, जिसके उपरान्त भी लेखपाल द्वारा नाप नहीं की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित किया गया की तत्काल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराए।
इस अवसर उप जिलाधिकारी घाटमपुर तहसीलदार, नायबतहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।