सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। स्वरूप नगर पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के सभी दुकानदारों व होटल मालिकों के साथ एक बैठक की और 31 दिसंबर और
एक जनवरी की रात के लिये एक गाइडलाइन जारी की है। यह निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिए हैं। वहीं जिले के सभी कोतवालों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर रात में कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाता है या नशेबाजी करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर की रात होने वाले शहर में कई तरह के कार्यक्रमों को देखने के चलते या निर्देश दिए गए हैं। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि अगर दुकानदार वह होटल मालिक गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।