सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नजीबाबाद की अशोकनगर में रहने वाले एक कारोबारी ने घर में लगे सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया।सिक्योरिटी गार्ड ने उनको धमका कर ₹200000 मांगे हैं रुपए न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। अशोकनगर निवासी कारोबारी प्रियम गोयल ने बताया कि उनके घर पर सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ था। उन्होंने चार माह पहले सिक्योरिटी गार्ड को घर से निकाल दिया था। सिक्योरिटी गार्ड विमल कुमार गाजीपुर का रहने वाला था। कारोबारी का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड आए दिन उनके घर पर आने जाने वालों से दुर्व्यवहार करता था और नशे में महिलाओं से अश्लील हरकतें हुआ अभद्रता करता था। कारोबारी ने उसे कई बार समझाया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड अपनी हरकतों से बाज न आया। अंत में कारोबारी ने चार माह पहले उसका हिसाब कर उसे सिक्योरिटी पद से निकाल दिया उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए दिन कारोबारी को फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था इसके चलते कारोबारी ने नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की तारीफ पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।