सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के रायपुर के समीप आर एस पी एल की एक बस ने सड़क पार कर रही एक महिला के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी ओम प्रकाश की पत्नी जगरानी सोमवार की सुबह नवीपुर से रायपुर होते हुए अपने गांव जा रही थी। जब वह रायपुर पहुंचकर सड़क पार कर रही थी कि कानपुर की ओर से चली आ रही आर एस पी एल की बस यू0 पी0 77 टी 2405 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घायल महिला जगरानी सड़क पर झटपटाने लगी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रनियां पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल भिजवाया।जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। रनियां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।