सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जिससे घर मे कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मायके पक्ष के लोगों को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक भाई ने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग किए।
जानकारी के अनुसार कस्बा के खलवा मोहाल के प्रदीप कुमार ने बताया कि भोगनीपुर के अम्बेडकर नगर निवासी बहन पूनम पत्नी कुलदीप 26 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस द्वारा मायके के लोगों जानकारी प्राप्त हुई। उपनिरीक्षक शोभित कटियार ने मृतिका के परिजनों से जांच के बाद विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका के भाई ने थाने में तहरीर देकर कहा कि बहन के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की जिससे घटना की सही पुष्टि हो सके।उसकी बहन की शादी कुलदीप पुत्र सालिकराम के साथ 13 मार्च 2019 को हुई थी। मृतका की मां सरोज का रो-रो कर बुरा हाल था।