सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए छावनी पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो लोग नए साल पर हुड़दंग करेंगे, शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे या बाइक पर कई लोग बैठकर घूमेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राय ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पुलिस की निगरानी रखी जा रही है। अगर कोई भी अराजक तत्व शहर में हुड़दंग करते हुए पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी तरह का झगड़ा न करें।