सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नव वर्ष 2025 के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में पश्चिम जोन की सर्विलांस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयासों से 75 खोए हुए मोबाइल फोन वापस कराए गए हैं, फोन वापस मिलने पर लोंगो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। सेंट्रल जोन के सर्विलांस प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मोबाइल खोजने के लिए कई तरह की तकनीकी का प्रयोग किया गया है। इसकी मदद से पुलिस चोरों तक पहुंची फिर उनसे मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने हाथों से सभी पीड़ितों को ऑफिस बुलाकर मोबाइल दिएं। खोएं हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने बताया कि मोबाइल खोजने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी पवन प्रताप सिंह, लवकुश मिश्रा, शिव कुमार, आलोक कुमार, चयन कुमार, नवीन कुमार मौजूद थे।