सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डींघ गांव के पास हाइवे पर दो बाइकों की भिडंत में किशोरी सहित पांच घायलों में गम्भीर रूप से घायल एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए देवीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर एक घायल को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव के पास झांसी और कानपुर हाइवे पर दो बाईकों की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें मोहदिया गांव के रजा 25 वर्ष पुत्र रशीद व सतीश कुमार 19 वर्ष पुत्र राधे श्याम एक बाइक में सवार होकर भोगनीपुर की ओर आ रहे थे। वहीं दूसरी ओर से सटटी थाना क्षेत्र के महकापुर गांव के बाबू सिंह 19 वर्ष पुत्र ओमकार सिंह व अंशू 18 वर्ष पुत्र अमर सिंह और सेजल 20 वर्ष पुत्री रामपाल एक बाइक में सवार जा रहे थे। दोनो बाइक आपस में आमने-सामने टकरा गई। जिससे किशोरी सहित पांच घायलों में रजा हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को देवीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर डाँक्टर विकास ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सतीश कुमार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में रजा हुसैन की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देवीपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।