सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। काकादेव पुलिस ने गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र में गस्त भ्रमण और चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर खास की सूचना पर बीमा अस्पताल की बांउड्री के मामू चिकन की दुकान के बगल में और राजेश शुक्ला के घर के सामने से संदीप सविता पुत्र रामकुमार सविता निवासी रहमत नगर रावतपुर को 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रहीं हैं।