सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छावनी पुलिस ने शनिवार को लापता युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया। छावनी थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि गोलाघाट नई बस्ती निवासी छोटू ऊर्फ कुनाल बीते 2 जनवरी को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश करने के बाद छावनी थाने में छोटू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस छोटू की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने छोटू को बरामद करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।