सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने रविवार को चोरी के माल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ के लिए दोनों युवकों को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की बैटरी बिना नंबर प्लेट की बाइक चाबी कट्टर समेत नगदी मिली है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रामकेश कुमार, आशीष मानेपुर चांदपुर फतेहपुर का रहने वाला है।